
सभी आदरणीय सदस्यो को सादर वन्दन 🙏🙏🙏 अगर हम किसी को मतलबी कहें तो वो शायद हमसे झगड़ा करने लगेगा। मगर ये अटूट सत्य हैं कि हममें से 95 % लोग मतलबी हैं । हम अपनो के साथ मतलब के सम्बंध रखते रखते भगवान से भी मतलब के सम्बंध निभाते है । एक बात जरूर सोचना जब आप घर के लिये या मन्दिर के लिये भगवान की कोई मूर्ति लाते हो तो क्या मोलभाव नही करते ????? क्या भगवान का कोई मोलभाव होता हैं ?? दूसरी बात जब आप मन्दिर में भगवान को जो चावल अर्पित करते तो जो आप घर मे बासमती चावल खाते वही चढ़ाते या हल्के सस्ते चावल अर्पित करते हो । सोचिये ?????? क्या किसी गरीब को आपने कभी घर बुलाकर घी लगाकर पकवान खिलाये या बासी रोटी जो बची वो दी सोचिये ?????? क्या आप अपने इष्ट देव के मंदिर मे जाकर उनकी सेवा निस्वार्थ भाव से की ????? क्या आप जानवर को जो अन्न खिलाते वो सस्ता खरीदते हो ???? दरअसल जब हम बीमार पड़ते,या कुछ समस्या आती हैं तो भगवान की शरण मे जाते और कुछ मन्नत मांग लेते,ईश्वर के आश...